News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
हजारों वाहनों के साथ खेलप्रेमियों ने उत्साह-उमंग के बीच निकाली रैली
खेलपथ संवाद
ग्वालियर। वर्ल्ड कप कराते चैम्पियन सुरेंद्र सिंह कुशवाह और उनके टीम साथी नीरज कुशवाह का शुक्रवार को खेलप्रेमियों द्वारा जोशीला स्वागत किया गया। युवाओं ने जोश और उत्साह के बीच शक्ति प्रदर्शन करते हुए दोपहिया और चारपहिया वाहनों के साथ रैली निकाली। जीप में सवार करातेबाजों का जगह जगह जोशीला स्वागत हुआ। रैली ग्वालियर ग्रामीण से मालनपुर होते हुए भिंड रोड पहुंची जहां खिलाड़ी का जमकर उत्साहवर्धन किया गया।
इस स्वागत रैली में हजारों की संख्या में खेलप्रेमी शामिल हुए। आपको बता दें करातेबाज सुरेंद्र कुशवाह को 15 अगस्त के दिन मध्य प्रदेश शासन द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान से नवाजा गया। इसी उपलक्ष्य में पदयात्रा एवं भव्य रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह कुशवाह ने युवाओं से कहा कि खूब पढ़ें तथा खेलें भी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवा को खेल स्पर्धा एवं पढ़ाई में सबसे ज्यादा जागरूक होना चाहिए। इतना ही नहीं युवाओं को राजनीति में भी भाग लेना चाहिए क्योंकि युवा ही इस देश की रीढ़ की हड्डी हैं। युवा इस देश की तस्वीर ही नहीं तकदीर भी बदल सकते हैं।
शक्ति प्रदर्शन रैली 12:00 बजे से 5:00 तक निर्बाध चलती रही जिसमें कई घंटे तक लक्ष्मणगढ़ टोल टैक्स पर जाम की स्थिति बनी रही। आपको बता दें सुरेंद्र कुशवाह और उनकी टीम साथी नीरज कुशवाह द्वारा प्रत्येक महीने की 10 तारीख को अस्पतालों में फल वितरण एवं भोजन वितरण किया जाता है। यह दोनों युवा खिलाड़ी गरीबों की मदद करने के साथ ही पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागृत करते रहते हैं।