News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
राष्ट्रीय अंतर राज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप
खेलपथ संवाद
चेन्नई। तमिलनाडु के विशाल थेनारासु कयालविझी ने गुरुवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। विशाल ने राष्ट्रीय अंतर राज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की पुरुष 400 मीटर स्पर्धा में 45.12 सेकेंड के समय से राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया।
21 साल के विशाल ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को काफी पीछे छोड़ते हुए देश के सर्वश्रेष्ठ 400 मीटर धावक की अपनी दावेदारी और मजबूत की। उन्होंने 45.21 सेकेंड के पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया जो मोहम्मद अनस ने 2019 में बनाया था। इससे पहले विशाल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45.57 सेकेंड था जो उन्होंने मई में दक्षिण कोरिया में 2025 एशियाई चैम्पियनशिप में चौथे स्थान पर रहने के दौरान बनाया था।
विशाल हालांकि 44.85 सेकेंड के विश्व चैम्पियनशिप के स्वत: क्वालीफिकेशन समय से चूक गए। तमिलनाडु के अनुभवी राजेश रमेश 46.04 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि हरियाणा के विक्रांत पांचाल ने 46.17 सेकेंड के समय से तीसरा स्थान हासिल किया।