News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारतीय शूटर ने कजाकिस्तान में जीते दो मेडल
खेलपथ संवाद
झज्जर। गांव गोरिया निवासी एवं भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने मंगलवार को कजाकिस्तान के श्यामकेंट शहर में आयोजित एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप की महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक तथा टीम इवेंट में भी कांस्य पदक अपने नाम किया।
मनु भाकर के पिता रामकिशन भाकर व मां डॉक्टर सुमेधा भाकर ने कहा कि व्यक्तिगत कांस्य व टीम के साथ कांस्य सहित दोहरा पदक जीतकर मनु भाकर व उनकी टीम ने देश को एक बार फिर से गौरवान्वित किया है। यह आज उनके लिए ही नहीं बल्कि समस्त देशवासियों के लिए गौरव का पल है। मनु भाकर ने फाइनल में 219.7 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया। मनु भाकर, सुरुचि सिंह और पलक गुलिया की टीम ने 1730 अंक हासिल किए, जो दूसरे स्थान पर रहे।
शूटिंग की सनसनी सुरुचि फौगाट सासरोली निवासी और पलक फाइनल में जगह बनाने में असफल रहीं। सुरुचि फौगाट के पिता इंद्र फौगाट ने कहा कि सुरुचि व उनकी टीम ने शूटिंग में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भले ही सुरुचि फौगाट इस बार 12वें नंबर पर रहीं हो, लेकिन वे अगली बार और बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी।
फाइनल में शानदार वापसी करते हुए जीता कांस्य पदक
मनु पहले पांच शॉट के बाद वो 5वें स्थान पर थी, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने बढ़त हासिल की। 11वें शॉट में उन्होंने 10.5 का स्कोर किया और दूसरे शॉट में पहुंच गईं। इसके बाद 17वें शॉट में मनु भाकर 9.7 के खराब स्कोर के साथ बाहर होने की कगार पर थीं, लेकिन मनु भाकर ने संयम बनाए रखा और अंत में पोडियम पर जगह बनाने में कामयाब रहीं। इस इवेंट में उन्हें भले ही कांस्य मेडल मिला है, लेकिन उन्होंने यह साबित कर दिया कि आज भी शूटिंग में उनकी बादशाहत कायम है।
क्वालिफिकेशन में भी मनु भाकर ने दिखाया दमखम
क्वालिफिकेशन राउंड में मनु ने शानदार 583-18x अंक स्कोर किए, जिसमें अंतिम सीरीज में परफेक्ट 100 शामिल था। इससे वह तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंची जबकि सुरुचि सिंह (574-20x) 12वें और पलक गुलिया (573-14x) 17वें स्थान पर रहीं और फाइनल से बाहर हो गईं।