News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
महिलाओं की 2000 मीटर स्टीपलचेज में बिखेरी चमक
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। ओलम्पियन अंकिता ध्यानी ने इस्राइल में ग्रैंड स्लैम जेरूसलम एथलेटिक्स मीट में महिलाओं की 2000 मीटर स्टीपलचेज में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीता। 23 वर्षीय खिलाड़ी ने इस स्पर्धा में छह मिनट 13.92 सेकेंड का समय लेकर पारुल चौधरी के 6:14.38 मिनट के पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा।
अंकिता ने इस जीत से कुछ महत्वपूर्ण रैंकिंग अंक हासिल किए जिससे उन्हें अगले महीने टोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए 3000 मीटर स्टीपलचेज के लिए क्वालीफाई करने में मदद मिलेगी। भारतीय एथलेटिक्स के मुख्य कोच राधाकृष्णन नायर ने बताया कि नियमों के अनुसार 2000 मीटर स्टीपलचेज में हासिल किए गए अंकों को विश्व चैम्पियनशिप के लिए 3000 मीटर स्टीपलचेज में विश्व रैंकिंग के लिए गिना जाएगा'
ग्रैंड स्लैम जेरूसलम विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर सिल्वर लेवल (श्रेणी बी) प्रतियोगिता है। इस्राइल की एडवा कोहेन और डेनमार्क की जूलियन ह्विद क्रमशः 6:15.20 मिनट और 6:17.80 मिनट का समय लेकर दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। अंकिता ने पिछले महीने विश्व विश्वविद्यालय खेलों में 3000 मीटर स्टीपलचेज दौड़ में रजत पदक हासिल किया था। तब उन्होंने 9:31.99 मिनट का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय निकाला था। उन्होंने पिछले साल ओलम्पिक में महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में भाग लिया था। अंकिता ने इस साल के शुरू में राष्ट्रीय खेलों में महिलाओं की 5000 मीटर और 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धाओं में भी स्वर्ण पदक जीते थे।