News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दी विस्तार से जानकारी
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। भारतीय अनुभवी खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर टीम के हालिया फॉर्म, सामूहिक आत्मविश्वास और नई तैयारी के तरीकों पर भरोसा कर रही हैं, ताकि वे हर बैरियर को तोड़ सकें और भारत का पहला विमेंस वर्ल्ड कप जीत सकें, क्योंकि महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 बहुत करीब है।
हाल के वर्षों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहतर हुआ है। हालांकि, दो बार (2005 और 2017 में) फाइनल में पहुंचने के बावजूद, वे अभी तक कोई आईसीसी विश्व खिताब नहीं जीत पाई हैं। 30 सितम्बर से 2 नवम्बर तक भारत और श्रीलंका में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में आईसीसी ट्रॉफी जीतना अब भी एक लक्ष्य बना हुआ है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार, हरमनप्रीत ने मुंबई में आईसीसी के एक कार्यक्रम में कहा, “घरेलू दर्शकों के सामने खेलना हमेशा विशेष होता है और उम्मीद है कि इस बार हम अपना 100 प्रतिशत देंगे और उस बाधा को तोड़ने की कोशिश करेंगे जिसका सभी भारतीय प्रशंसक और हम इंतजार कर रहे हैं।”
भारत 2005 और 2017 में उपविजेता रहा। उन्होंने 2009 में तीसरा, 2013 में सातवां और 2022 में पांचवां स्थान भी हासिल किया। टूर्नामेंट का आगामी 13वां संस्करण राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। भारतीय कप्तान ने याद करते हुए कहा, “मुझे वह पारी आज भी याद है – वह बहुत खास थी। उसके बाद मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत कुछ बदल गया। उस समय मुझे पूरी तरह से एहसास नहीं था कि क्या हुआ था, लेकिन जब हम फाइनल हारने के बाद भारत लौटे, तो हमारा इंतजार करने वाले और हमारा उत्साह बढ़ाने वाले लोगों की संख्या वाकई उल्लेखनीय थी। वह मोमेंट बहुत खास था।”
विश्व कप से पहले, भारत को एक और अहम चुनौती का सामना करना होगा, गत चैम्पियन और विश्व नंबर एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला, जो टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक दस दिन पहले समाप्त होगी। भारतीय कप्तान का मानना है कि घरेलू मैदान पर एक महत्वपूर्ण विश्व कप की तैयारी का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है, जिसमें दुनिया की शीर्ष टीमों में से एक के खिलाफ श्रृंखला शामिल हो।