News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खिताबी मुकाबले में छात्रावास वाराणसी को 28-23 अंकों से हराया
खेलपथ संवाद
आगरा। प्रदेशीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब आगरा छात्रावास की लड़कियों ने जीतकर अपनी धाक जमा दी। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आगरा छात्रावास और वाराणसी छात्रावास के बीच खेला गया जिसमें मेजबान टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए खिताबी जश्न मनाया। आगरा छात्रावास ने वाराणसी छात्रावास को 28-23 के अंतर से पराजित किया।
आगरा के एकलव्य स्टेडियम में हुई राजस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के अंतिम दिन क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनलऔर फाइनल मुकाबले खेले गए। कई साल बाद आगरा कबड्डी छात्रावास ने वाराणसी को हराकर कबड्डी का खिताब जीता। आगरा छात्रावास की कबड्डी कोच विजयलक्ष्मी सिंह का खिताबी जीत में अहम योगदान रहा। प्रतियोगिता के
तीसरे दिन सहारनपुर मंडल, वाराणसी मंडल ने क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले सेमीफाइनल में आगरा छात्रावास और मेरठ मंडल का आमना-सामना हुआ। आगरा छात्रावास ने मेरठ मंडल को 35-18 के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में वाराणसी मंडल ने सहारनपुर मंडल को 40-34 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
संघर्षपूर्ण फाइनल में आगरा छात्रावास ने वाराणसी मंडल को 28-23 से हराकर कई वर्षों बाद खिताबी जश्न मनाया। आगरा छात्रावास की जीत में काजल ने 10 अंक जुटाए। वाराणसी को हराने के बाद आगरा छात्रावास की टीम जीत की खुशी में उछल पड़ी। विजेता व उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि हॉकी ओलम्पियन व अर्जुन अवॉर्डी जगबीर सिंह, विशिष्ट अतिथि हॉकी मास्टर्स के अध्यक्ष राजीव सोई, आरएसओ संजय शर्मा ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर क्रीड़ाधिकारी राममिलन, रीनेश मित्तल, सुमन सिंह, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद खलील, योगेश वर्मा, साहिल आदि मौजूद रहे।