News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सीरीज का अंतिम मुकाबला भी रोमांचक होगा
इंग्लैंड टीम में चार बदलाव, बेन स्टोक्स भी बाहर
खेलपथ संवाद
द ओवल। भारत और इंग्लैंड ने अभी तक सीरीज में अपने जोश और जज्बे का शानदार नमूना पेश किया है और जब यह दोनों टीम गुरुवार से ओवल में शुरू हो रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में एक दूसरे का आमना सामना करेंगी तो उनके बीच प्रतिद्वंदिता अपने चरम पर पहुंचना तय है।
भारत ने ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट मैच को ड्रॉ कराकर पांच मैच की सीरीज को जीवंत रखा है। वह पांचवें मैच में सीरीज बराबर करने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगा। दूसरी तरफ अभी 2-1 से आगे चल रहा इंग्लैंड सीरीज जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
इस सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में नई जान भी फूंकी है। खचाखच भरे स्टेडियम में खेली जा रही यह सीरीज टेस्ट क्रिकेट के लिए भी एक आदर्श विज्ञापन रही है, जिसमें सभी चार मैच पांचवें दिन के अंतिम सत्र तक चले। इस बीच दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच कुछ अवसरों पर नोक झोंक भी हुई जिससे सीरीज अधिक रोचक बन गई। चाहे वह लॉर्ड्स में जानबूझकर समय बर्बाद कर रहे जैक क्रॉली के खिलाफ शुभमन गिल का तीखा हमला हो या रविंद्र जडेजा का चौथे टेस्ट के अंतिम दिन बेन स्टोक्स की नाराजगी के बावजूद मैच रद्द करने से इनकार करना हो, दोनों टीम ने एक दूसरे पर हावी होने में कसर नहीं छोड़ी है। ओवल में भी ऐसा कुछ देखने को मिल सकता है जहां का मौसम भी गर्म है।
उम्मीद है कि सीरीज का अंतिम मैच भी रोमांचक होगा। फिलवक्त अनुभवी इंग्लैंड की टीम युवा भारतीय टीम से आगे चल रही है। भारत के नए कप्तान शुभमन गिल ने अभी तक अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों से प्रभावित किया है। हालांकि, मौसम मुसीबत बन सकता है। एक्यूवेदर के अनुसार, पांचवें टेस्ट के पहले दिन बारिश की संभावना 65 प्रतिशत है, जबकि बादलों के छाए रहने की उम्मीद 93 प्रतिशत है। वहीं, दोपहर में गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना है और बादल छाए रहने की संभावना अधिकतम 77 प्रतिशत है। हालांकि, टॉस जीतने वाली टीम परिस्थितियों के कारण पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।