News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
इंग्लैंड के दिग्गज को नॉकआउट कर जीता गोल्ड मेडल
खेलपथ संवाद
फतेहाबाद। हरियाणा की मिट्टी ने फिर साबित कर दिया कि दम, जुनून और जज़्बा हो तो कोई भी मंच छोटा नहीं होता। फतेहाबाद जिले के गांव मोहम्मदपुर सौत्र के राजवीर ने दुबई में आयोजित इंटरनेशनल स्लैप फाइटिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया।
23 से 26 जुलाई तक चली इस प्रतियोगिता में उन्होंने इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी डेविड को फाइनल में नॉकआउट कर दिया। राजवीर की यह जीत इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि वे इस खेल में अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। स्लैप फाइटिंग अभी तक भारतीय राष्ट्रीय खेलों में शामिल नहीं है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।
फाइनल मुकाबले में जैसे ही घंटी बजी, राजवीर ने पूरी ताकत, रणनीति और तेज़ी के साथ डेविड पर पहला वार किया और वो भी इतना सटीक कि डेविड रिंग में टिक ही नहीं सके। सिर्फ चंद सेकेंड में मुकाबला राजवीर के नाम हो गया। वहां मौजूद दर्शक दंग रह गए और आयोजकों ने उन्हें मंच से ही “Slap King of India” की उपाधि दे डाली।
गांव में खुशी की लहर, स्वागत को तैयारियां शुरू
जैसे ही जीत की खबर मोहम्मदपुर सौत्र पहुंची, गांव में लड्डू बंटने लगे। हर कोई राजवीर की तारीफों के पुल बांध रहा है। गांव के बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक में उत्साह है। अब जब राजवीर स्वदेश लौटेंगे, तो उनका स्वागत ढोल-नगाड़ों और फूलों से करने की तैयारी की जा रही है।
राजवीर का परिवार एक सामान्य किसान परिवार है। उन्होंने अपने संसाधनों से बाहर निकल कर जो मुकाम हासिल किया है, वह युवाओं के लिए प्रेरणा है। खुद राजवीर का कहना है, "मैंने कभी सोचा नहीं था कि एक दिन भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतूंगा। लेकिन मेहनत और विश्वास ने यह मुमकिन किया।"