News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कप्तान गिल के बाद रविन्द्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने ठोके नाबाद शतक
खेलपथ संवाद
मैनचेस्टर। रविन्द्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के नाबाद शतकों से भारत मैनचेस्टर टेस्ट ड्रा करवाने में सफल रहा। जडेजा और सुंदर के बीच पांचवें विकेट के लिए 203 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। भारतीय फैंस यह दिन हमेशा याद रखेंगे क्योंकि टीम इंडिया पांच सेशन बल्लेबाजी करके मैच ड्रा करवाने में सफल हुई है।
इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 311 रनों की बढ़त हासिल की थी। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के विकेट 0 पर गंवा दिए थे। लेकिन फिर शुभमन गिल और केएल राहुल ने तीसरे विकेट के लिए मैराथन साझेदारी की। इस साझेदारी के दम पर भारत मैच को आखिरी दिन में लाने में सफल रहा।
इसके बाद आखिरी दिन केएल राहुल और गिल का विकेट गंवाने के बाद जडेजा और सुंदर पर जिम्मेदारी थी और दोनों ने दो सेशन खेला और मैच ड्रा करवाकर भारत को सीरीज में जीवंत रखा. इंग्लैंड अभी सीरीज में 2-1 से आगे हैं. लेकिन सीरीज के आखिरी मुकाबले से तय होगा कि इस सीरीज का विजेता कौन होगा।
रवींद्र जडेजा ने 185 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के के दम पर नाबाद 107 रन बनाए जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 206 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के के दम पर नाबाद 101 रनों की पारी खेली. जडेजा और सुंदर के बीच 334 गेंदों में 203 रनों की साझेदारी हुई. जबकि गिल और राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 421 गेंदों में 188 रनों की साझेदारी की. केएल राहुल अपने शतक से चूक गए और उन्होंने 230 गेंदों में 90 रन बनाए. जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 238 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली. आखिरी दिन के आखिरी घंटे में बेन स्टोक्स ने ड्रा का ऑफर किया था, लेकिन तब जडेजा और सुंदर अपने शतक की ओर थे और उन्होंने ड्रा नहीं लिया. जिससे स्टोक्स काफी नाराज नजर आए. जब दोनों ने शतक बना लिए, तब भारत ने ड्रा लिया.
बेन स्टोक्स रहे प्लेयर ऑफ द मैच
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है. उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लिए फिर 141 रनों की साझेदारी की। दूसरी पारी में उन्होंने केएल राहुल को अपना शिकार बनाया।
गिल ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा,"बल्लेबाजी के प्रयास से बेहद खुश हूं. पिछले कुछ दिनों से हम काफी दबाव में थे. यह सब समीकरण से विकेट निकालने के बारे में है. पांचवें दिन का विकेट, कुछ हो रहा है, हर गेंद एक घटना है। मैं इसे गेंद दर गेंद लेना चाहता था और इसे गहराई तक ले जाना चाहता था, जिसके बारे में हमने बात की थी."
"हमें लगा कि वे वहां शतक के हकदार हैं। हर मैच आखिरी दिन के आखिरी सत्र तक चल रहा है। बहुत सारी सीख. एक समूह के रूप में हमें बहुत कुछ सिखाया है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने अतीत में कितने रन बनाए हैं. जब भी आप देश के टेस्ट खेलने उतरते हैं, तो कुछ घबराहट होती है. यह बताता है कि मुझे देश के लिए खेलने की कितनी परवाह है।"