News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दिल्ली सरकार ने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन का लिया अहम फैसला
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के ओलम्पिक और पैरालम्पिक पदक विजेताओं के लिए नकद पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी की है। अब सरकार ओलम्पिक और पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेताओं को सात करोड़ तथा रजत पदक विजेता खिलाड़ियों को पांच करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी।
अभी तक दिल्ली में ओलम्पिक और पैरालम्पिक पदक विजेताओं को तीन करोड़ रुपये, दो करोड़ रुपये और एक करोड़ रुपये दिए जाते थे, लेकिन खेल पारिस्थितिकी तंत्र को प्रोत्साहित करने के लिए अब ओलम्पिक तथा पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेताओं को सात करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को पांच करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
यह जानकारी मंगलवार को मंत्री आशीष सूद ने दी। सूद ने मेधावी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री डिजिटल योजना को मंजूरी देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में दिल्ली सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसले लिये गये। सूद ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘ आज , मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें दिल्ली के विकास के साथ छात्रों और युवाओं के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।'