News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एथलीट की चोट पर कोच अमरीश कुमार ने दिया बड़ा अपडेट
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। अनुभवी भारतीय स्टीपलचेज धावक अविनाश साबले को दो दिन पहले मोनाको डायमंड लीग के दौरान गिरने के कारण चोटिल हो गए थे। अब उनकी चोट पर कोच अमरीश कुमार का बयान आया है। उन्होंने कहा कि साबले को मामूली चोट लगी है। वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
एशियाई खेलों के चैंपियन और राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारी साबले शुक्रवार को पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा पूरी नहीं कर पाए क्योंकि दौड़ के शुरुआती दौर में ही पानी में कूदते समय वह गिर गए। दौड़ से बाहर निकलते समय उन्हें घुटने के पिछले हिस्से से अपनी जांघ के निचले हिस्से को पकड़े हुए देखा गया।
पुणे स्थित सैन्य खेल संस्थान में कार्यरत अमरीश कुमार ने कहा, 'साबले को घुटने के आसपास मामूली चोट लगी है। वह आराम करेंगे और अधिक से अधिक एक या दो हफ्तों में ठीक हो जाएंगे। चिंता की कोई बात नहीं है। वह (साबले) अपने आगे चल रहे धावक को बचाने की कोशिश कर रहे थे जो पानी की बाधा को पार कर गया। ऐसा करते हुए वह खुद गिर गया। दौड़ में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।'
कुमार ने ही 2012 में भारतीय सेना में शामिल होने के बाद साबले की प्रतिभा देखी थी और 2017 में उन्हें क्रॉस कंट्री से स्टीपलचेज में भाग लेने को कहा तथा उन्हें एक शीर्ष एथलीट बनाया। इस सत्र में तीन क्रॉस कंट्री मुकाबलों में उनके सिर्फ एक अंक हैं जिससे 30 वर्षीय साबले के लिए 27-28 अगस्त को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में होने वाली क्रॉस कंट्री फाइनल में जगह बनाना मुश्किल होगा।