News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारतीय तीरंदाजों ने मुश्किल परिस्थितियों में किया संघर्ष
खेलपथ संवाद
मैड्रिड। भारतीय तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम ने तीरंदाजी विश्व कप के चौथे चरण में दो रजत और एक कांस्य जीतकर पोडियम पर हैट्रिक पूरी की। ज्योति के इस प्रदर्शन ने भारतीय तीरंदाजों की मुश्किल परिस्थितियों में संघर्ष को उजागर कर दिया।
क्वालीफिकेशन दौर में कुल 2116 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल करने वाली ज्योति, परनीत कौर और पदार्पण कर रही 16 वर्षीय पृथिका प्रदीप की तिकड़ी तीसरे दौर के बाद 170-169 से आगे थी। लेकिन अंत में चीनी ताइपे से 225-227 से हारकर स्वर्ण पदक से चूक गई।
मिश्रित टीम स्पर्धा में ज्योति और ऋषभ यादव की शीर्ष वरीय भारतीय जोड़ी ने 10वीं वरीय एल साल्वाडोर की पाओला कोराडो और डगलस की जोड़ी को 156-153 से हरा कांस्य जीता। ज्योति को व्यक्तिगत कंपाउंड फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने का मौका मिला पर वह ब्रिटेन की एला गिब्सन से 147-148 से हार गईं। परनीत भी कांस्य पदक के प्लेऑफ में हान से 143-146 से हारकर पदक से चूक गईं।