News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पहली बार जीती टी-20 सीरीज, 3-1 की बनाई लीड
अंजली सहाय
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। पहली बार इंग्लैंड से उसी की सरजमीं पर कोई टी-20 सीरीज जीती। ये जीत इसलिए भी खास है क्योंकि अब साल भर के भीतर टी-20 वर्ल्ड कप भी होना है। साल 2022 में वनडे सीरीज में इंग्लैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ करने के बाद भारतीय महिला टीम की ये इंग्लैंड पर दूसरी प्रभावशाली जीत है।
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में बुधवार रात खेले गए मुकाबले में भारत को ये जीत उसके स्पिनर्स ने दिलाई। राधा यादव और एन श्री चरणी ने कुल आठ ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 45 रन खर्च करते हुए चार विकेट लेते हुए इंग्लैंड को 126 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई।
भारत ने जवाब में तीन ओवर पहले बड़े आराम से छह विकेट से मैच अपने नाम किया। इस तरह पांच मैचों की टी-20 सीरीज में अब भारत के पास 3-1 की अजेय बढ़त है। 12 जुलाई को होने वाला सीरीज का आखिरी मैच सिर्फ औपचारिकता भर रह गया है, इसे जीतकर इंग्लैंड अपनी इज्जत बचाना चाहेगा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए शेफाली वर्मा ने आक्रामक शुरुआत की। उनकी अनुभवी जोड़ीदार और टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना ने भी शानदार शॉट्स लगाए। दोनों ने 7 ओवर में 56 रन जोड़कर इंग्लैंड को मैच से पूरी तरह दूर कर दिया। इसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्ज और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने संयम से खेलते हुए भारत की जीत पक्की की।
इंग्लैंड की पारी की शुरुआत ही खराब रही। शुरुआती ओवरों में स्पिनरों ने दबाव बनाया और दोनों ओपनर्स को पावरप्ले के अंदर पवेलियन भेज दिया। दीप्ति शर्मा ने सोफिया डंकली का अहम विकेट लेकर इतिहास रच दिया। वह महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली स्पिनर बन गईं। राधा यादव ने इस विकेट पर शानदार डाइविंग कैच पकड़ा। इंग्लैंड ने बीच के ओवरों में कोई बाउंड्री नहीं लगाई। 19वें ओवर में सोफी एक्लेस्टोन ने दो छक्के और एक चौका लगाकर स्कोर को जैसे-तैसे 126 रन तक पहुंचाया।