News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कानपुर में यूथ ओलम्पिक गेम्स-2025 के समापन अवसर पर आएंगे
खेलपथ संवाद
कानपुर। प्रतिभाओं को एक शानदार खेल मंच देने जा रहा कानपुर ओलम्पिक संघ इस समय चर्चा में है। संघ द्वारा 12 से 21 जुलाई तक कानपुर के क्रीड़ांगनों में यूथ ओलम्पिक गेम्स 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यूथ ओलम्पिक गेम्स में 23 खेल शामिल किए गए हैं। इनके समापन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पदक विजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरण कर उनका हौसला बढ़ाएंगे।
कानपुर ओलम्पिक संघ से प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार को सचिव रजत आदित्य दीक्षित ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें यूथ ओलम्पिक गेम्स 2025 की जानकारी दी और उनसे गरिमामय उपस्थिति का आग्रह किया। रजत आदित्य दीक्षित का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूथ ओलम्पिक गेम्स के समापन अवसर पर आने का भरोसा दिया है।
यूथ ओलम्पिक गेम्स 2025 के आयोजन की जहां तक बात है, यह खेल 12 से 21 जुलाई के बीच होंगे जिसमें यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। आयोजन में 23 खेलों को जगह दी गई है। इन खेलों में एथलेटिक्स, स्केटिंग, वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग, हैंडबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, गोल्फ, लॉन टेनिस, स्वीमिंग, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, कराटे, आर्चरी, साइकिलिंग, नान चाकू, हॉकी, स्क्वैश, शूटिंग, योगा, चेस, स्नूकर और बिलियर्ड शामिल हैं।
सचिव रजत आदित्य दीक्षित ने बताया कि इन खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को कानपुर ओलम्पिक संघ द्वारा छात्रवृत्ति दी जाएगी ताकि वे भविष्य में और ऊंचाइयों तक पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है। ऑफलाइन पंजीयन सोमवार से ग्रीन पार्क स्टेडियम और केनरा बैंक, माल रोड शाखा में प्रारम्भ होंगे। सचिव रजत दीक्षित का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी जी की उपस्थिति यूथ ओलम्पिक को नई ऊंचाई प्रदान करेगी। इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और आयोजन को राज्यस्तरीय पहचान मिलेगी। इस आयोजन को लेकर खिलाड़ियों, स्कूलों और खेलप्रेमियों में भारी उत्साह है। तैयारियां अंतिम चरण में हैं।