News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। हाल ही में रेलवे महिला मुक्केबाजी टीम द्वारा चैम्पियनशिप जीतने पर नार्दर्न रेलवे के जीएम अशोक वर्मा (रेलवे खेल परिषद के अध्यक्ष), खेल सचिव नरसिंह तथा संयुक्त सचिव क़ुस्तुब मन्नी ने टीम की मुक्केबाजों को सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सम्मान समारोह में जीएम अशोक वर्मा ने कहा कि यह जीत महिला मुक्केबाजी में रेलवे की प्रतिबद्धता, खिलाड़ियों की मेहनत और कोचिंग स्टाफ के समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि रेलवे खेल परिषद द्वारा निरंतर समर्थन से भारत की बेटियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रही हैं। इस अवसर पर टीम की स्टार बॉक्सर ज्योति गुलिया, कोच प्रियंका, राकेश और अन्य कोचिंग स्टाफ व अधिकारी उपस्थित रहे।