News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विजेता खिलाड़ियों को प्राचार्य ने किया सम्मानित खेलपथ संवाद कैथल। बाल दिवस के अवसर पर राधा कृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं ने सभी अध्यापकों की प्रेरणा से अलग-अलग खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपना दमखम व कौशल दिखाया। स्कूल के पीटीआई अशोक कुमार और बॉक्सिंग कोच मुस्कान ने इस कार्यक्रम को सभी अध्यापकों की सहायता से आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ हेड बॉय, हेड गर्ल और कप्तान के साथ स्कूल की प्रधानाचार्य मीनू ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। स्कूल के चेयरमैन लाभ सिंह लैलर ने बाल दिवस के अवसर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि हमें चाचा नेहरू के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। विजयी छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया।