News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
309 सदस्यीय भारतीय दल करेगा चौथे पैरा एशियन खेलों में शिरकत खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी खिलाड़ियों को विदाई खेलपथ संवाद नई दिल्ली। चौथे पैरा एशियाई खेलों में 309 सदस्यीय भारतीय दल शिरकत करने जा रहा है। हांगझोऊ में 22 से 28 अक्टूबर को होने वाले इन खेलों में 196 पुरुष और 113 महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बृहस्पतिवार को इन खेलों के लिए भारतीय दल को विदाई दी। भारत ने 2018 के जकार्ता पैरा एशियाई खेलों में 15 स्वर्ण, 24 रजत और 33 कांस्य समेत कुल 72 पदक जीते थे। तब इन खेलों में कुल 190 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। भारत इस बार इन खेलों की 17 स्पर्धाओं और ब्लाइंड फुटबाल, रोइंग, ताइक्वांडो, कनोइंग और लॉन बाउल्स में पहली बार भाग लेगा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये एथलीट खेल भावना और त्याग का सच्चा उदाहरण हैं। इनका जीवन और यात्रा सभी के लिए प्रेरणा है। ये खिलाड़ी बताते हैं कि दृढ़निश्चय और कठिन परिश्रम से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। हरदीप पुरी ने कहा कि हमें विश्वास है कि हम चौथे पैरा एशियाई खेलों में इतिहास रचेंगे। विश्व कीर्तिमानधारी और पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल भी इन खेलों में भाग लेने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इन खेलों में अपने विश्व रिकॉर्ड को और बेहतर करने की कोशिश करेंगे। गौरतलह यह कि भारतीय पैरालम्पिक समिति (पीसीआई) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने चीन के हांगझोऊ में 22 से 28 अक्टूबर 2023 तक आयोजित होने वाले चौथे एशियाई पैरा खेलों के लिए 196 पुरुष और 113 महिला एथलीटों सहित 309 एथलीटों के दल को सशक्त बनाने और प्रोत्साहित करने के लिए एक साथ मिलकर काम कर किया है।