News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एशियाड में हिस्सेदारी का मौका खत्म खेलपथ संवाद हांगझोऊ। अरुणाचल प्रेश की तीन महिला वुशू खिलाड़ियों की एशियाई खेलों में भागीदारी का मौका लगभग खत्म हो गया है, जिन्हें चीन की सरकार द्वारा वीजा नहीं दिया गया था। एशियाई ओलम्पिक परिषद (ओसीए) ने हालांकि रविवार को कहा कि वह अब भी मामले को देख रही है। चीन द्वारा नेमान वांग्सू, ओनिलू टेगा और मेपुंग लामगू को वीजा नहीं दिये जाने के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने विरोध स्वरूप हांगझोऊ का अपना दौरा रद्द कर दिया। एशियाड में वुशू प्रतिस्पर्धायें रविवार को शुरु हो गयीं और लामगू अपनी महिलाओं की चांगक्वान स्पर्धा में शुरुआत नहीं कर (डीएनएस) सकीं जबकि टेगा का नाम भी महिलाओं की 52 किलोग्राम स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में नहीं था। महिलाओं की चांगक्वान स्पर्धा का फाइनल सोमवार को है जिसमें वांग्सू को हिस्सा लेना था। ओसीए ने हालांकि कहा कि वह मामले को देख रहा है। उसके कार्यवाहक अध्यक्ष रणधीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में हालांकि यह नहीं बताया कि ओसीए किस सरकार से बात कर रहा है।