News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारत ने मुक्केबाजी में जीते नौ स्वर्ण सहित दस पदक हरियाणा की मंजू रानी रहीं ‘सर्वश्रेष्ठ महिला मुक्केबाज’ खेलपथ संवाद नई दिल्ली। मंजू रानी ने अफगानिस्तान की सादिया ब्रोमांद को फाइनल में 3-0 से हराकर रविवार को बोस्निया एवं हर्जेगोविना के साराजीवो में चल रहे 21वें मुस्तफा हाजरुलाहोविच स्मृति टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता। भारत ने प्रतियोगिता का अंत नौ स्वर्ण और एक रजत पदक के साथ किया। हरियाणा की मुक्केबाज मंजू को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए टूर्नामेंट की ‘सर्वश्रेष्ठ महिला मुक्केबाज’ चुना गया। पुरुष 51 किग्रा वर्ग के फाइनल में बरुन सिंह शागोलशेम ने पोलैंड के जाकुब स्लोमिंस्क को 3-0 से हराया जबकि पुरुष 57 किगा वर्ग में आकाश कुमार को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद स्वीडन के हादी होडरस के खिलाफ 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी। पुरुष 63 किलोग्राम वर्ग में मनीष कौशिक ने एकतरफा मुकाबले में फलस्तीन के मोहम्मद सऊद को 3-0 से हराया। भारत का दबदबा पुरुष 92 किग्रा वर्ग में भी जारी रहा जहां नवीन कुमार ने कड़े मुकाबले में पोलैंड के मातेयुज बेरेजनिकी को 2-1 से हराया। ज्योति, शशि, जिज्ञासा, विनाक्षी और सतीश कुमार को भी विजेता घोषित किया गया क्योंकि उनके प्रतिद्वंद्वी फाइनल में नहीं उतरे।