News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ संवाद सोनीपत। सोनीपत के बहालगढ़ स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में सोमवार को नेशनल रैंकिंग महिला तीरंदाजी टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल 4 अप्रैल को होगा। शुभारंभ अवसर पर हरियाणा के पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु और हरियाणा तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष रामनिवास हुड्डा ने तीरंदाजों का हौसला बढ़ाया। साई की कार्यकारी निदेशक ललिता शर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथियों ने टूर्नामेंट में पहुंचकर तीरंदाजों का परिचय लिया। इसके बाद देशभर पहुंची 96 तीरंदाजों ने लक्ष्य साधे। मंगलवार को समापन पर विजेताओं को साढ़े 37 लाख रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे। इस दौरान तीरंदाजी के हाई परफार्मेंस डायरेक्टर संजीवा सिंह भी मौजूद थे।