News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले भारत को बड़ा झटका केपटाउन। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से कुछ घंटे पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के सेमीफाइनल मुकाबला खेलने पर संशय बना हुआ है। सूत्रों की माने तो वे इस समय बिमार है और मैच नहीं खेल पाएंगे। दूसरी ओर ऑल राउंडर पूजा वस्त्राकर मैच नहीं खेलेंगी। पूजा की जगह टीम में स्पिन ऑलराउंडर स्नेह राणा लेंगी। आईसीसी टेक्निकल कमेटी ने इसकी जानकारी दी। भारत ने चार मैचों में 6 पॉइंट्स के साथ टूर्नामेंट के नॉकआउट लिए क्वालीफाई किया है। हरमनप्रीत की कप्तानी में टीम ने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड को हराया। अगर हरमनप्रीत मैच नहीं खेलती तो उप-कप्तान स्मृति मंधाना टीम की कप्तानी करेंगी। इसके अलावा टीम की स्पिनर राधा यादव भी मैच शायद ही खेल पाएंगी। वे चोटिल थी और आयरलैंड के खिलाफ आखिरी मैच में भी उन्हें आराम दिया गया था। आयरलैंड से मुकाबला जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर ने टीम इंडिया का कमजोर पहलू बताया। उन्होंने कहा की टीम को स्ट्राइक रोटेट करने में परेशानी आ रही है। डॉट बॉल्स हमारे लिए समस्या बनी हुई है। उम्मीद है कि आने वाले मैचों में हम इसे सुधार लेंगे। टूर्नामेंट में पूजा वस्त्रकार का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। अब तक खेले 4 मैचों में वस्त्राकर ने 2 ही विकेट लिए है। एक विकेट पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ आया वहीं दूसरा विकेट इंग्लैंड के खिलाफ लिया। टीम इंडिया ग्रुप-2 में इंग्लैंड के बाद दूसरे नंबर रही। आज केपटाउन में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। 114 रन की बड़ी जीत के साथ इंग्लैंड ने ग्रुप-2 के पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहकर ग्रुप स्टेज फिनिश किया। उसका सामना साउथ अफ्रीका से 24 फरवरी को होगा। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमें 26 फरवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर फाइनल में भिड़ेंगीं। सेमीफाइनल के लिए अब तक क्वालिफाई करने वाली 3 टीमों में ऑस्ट्रेलिया 5 बार की चैंपियन है। वहीं, इंग्लैंड ने एक बार खिताब जीता। भारत और साउथ अफ्रीका एक भी बार इस टूर्नामेंट को जीत नहीं सका है। इस टूर्नामेंट की बात करें तो ऑस्ट्रेलियन टीम ग्रुप-1 के पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रही। टीम ने चारों मुकाबले जीते। उन्होंने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 97 रन से, दूसरे मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से, तीसरे मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से और आखिरी ग्रुप मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया।