News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
रजत पाटीदार को मौका खेलपथ संवाद हैदराबाद। मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कमर की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को यह जानकारी दी। हाल के समय में अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में बदलने में नाकाम रहे अय्यर अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाएंगे, जहां उनकी चोट का आकलन और प्रबंधन होगा। घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश और इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से खेलने वाले रजत पाटीदार को अय्यर के विकल्प के तौर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे बुधवार को खेला जाएगा। पिछली तीन पारियों में अय्यर 28, 28 और 38 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय एकदिवसीय टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पंड्या, रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शारदुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।