News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे दोपहर डेढ़ बजे होगा शुरू गुवाहाटी। श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से यहां शुरू हो रही तीन मैच की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी से भारत का बल्लेबाजी क्रम मजबूत हुआ, लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिटनेस कारणों से एक बार फिर टीम से बाहर हो गए हैं। वे कमर के ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ से पूरी तरह से उबरने में नाकाम रहे, जिससे उनकी वापसी टल गई है। इसी चोट के कारण वह एशिया कप और टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाए थे। अब सवालिया निशान लग गया है कि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से शुरू हो रही सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज के उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं। साथ ही, नौ फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही चार टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके प्रतिनिधित्व पर भी नजरें रहेंगी। भारत को इस साल अक्तूबर-नवंबर में एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी करनी है। रोहित, कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की वापसी से बल्लेबाजी क्रम मजबूत होगा। भारत की नजरें श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने के बाद एकदिवसीय सीरीज भी अपने नाम करने पर टिकी हैं। भारत का एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम काफी व्यस्त है। अक्तूबर-नवंबर में विश्व कप से पहले टीम को 10 महीने के दौरान 15 मैच खेलने हैं, जिसमें एशिया कप शामिल नहीं है। बुमराह की चोट ने हालांकि टीम प्रबंधन की परेशानी बढ़ा दी है। इसके अलावा, बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष पांच के लिए अधिक विकल्प भी समस्या हैं। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तीसरे नंबर पर कोहली का खेलना तय है, लेकिन फॉर्म को देखते हुए इशान किशन और अय्यर को बाहर करना मुश्किल होगा। मैच दोपहर बाद डेढ़ बजे शुरू होगा।