News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को दिलाया था स्वर्ण नई दिल्ली। भारत को बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन में स्वर्ण पदक दिलाने वाले स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड रैंकिंग में लम्बी छलांग लगाई है। वह ताजा रैंकिंग में अपने करियर बेस्ट पोजिशन आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं, मेन्स डबल्स की जोड़ी एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला को भी फायदा हुआ है। यह जोड़ी टॉप-20 में जगह बनाने में कामयाब हुई है। इनकी जोड़ी को दो स्थानों का फायदा हुआ है। लक्ष्य को रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है और वह टॉप-10 में एंट्री कर चुके हैं। लक्ष्य फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। साल की शुरुआत उन्होंने बेहतरीन अंदाज में की थी जब योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन में मेन्स सिंगल्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इसके बाद वह ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप और जर्मन ओपन में रनर-अप रहे थे। इसके अलावा वह भारत के एतिहासिक थॉमस कप जीत में टीम इंडिया के सदस्य रहे थे। भारत ने 73 साल के थॉमस कप के इतिहास में पहली बार यह टूर्नामेंट जीता था। भारत के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे अर्जुल और ध्रुव ने भी इस साल कई मैच जीते हैं। इन दोनों साल की शुरुआत 42वें पोजिशन से की थी। अब वह 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं। इन दोनों ने हाल ही में इंडिया महाराष्ट्र इंटरनेशनल चैलेंज 2022 खिताब जीता था। यह दोनों किसी भी टूर्नामेंट में उलटफेर करने में माहिर है। इसका उदाहरण बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में देखने को मिला था, जब इस भारतीय जोड़ी ने 40 मिनट के अंदर डेनमार्क के किम अस्त्रुप और एंडर्स रासमुसन की वर्ल्ड नंबर आठ जोड़ी को हरा दिया था। भारत की स्टार महिला शटलर और दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु महिला सिंगल्स में छठे स्थान पर बनी हुई हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में सिंधु ने महिला सिंगल्स में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। वहीं, मेन्स डबल्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रैंकी रेड्डी की जोड़ी आठवें स्थान पर बनी हुई है।