News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मामला क्रिकेट के घरेलू टूर्नामेंटों का नयी दिल्ली। बीसीसीआई को घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटों में उम्र संबंधी पात्रता के लिए कटआफ डेट तय करने के निर्देश देने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को खारिज कर दी। जस्टिस एसए नजीर और पीएस नरसिम्हा ने कहा कि इन मसलों पर फैसला बीसीसीआई लेगा। पीठ ने कहा, ‘हम इस पर सुनवाई कैसे कर सकते हैं। यह हमारे हाथ में नहीं है। हम क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानते भी नहीं हैं।' यह याचिका 19 वर्ष के खिलाड़ी रित्विक आदित्य शर्मा ने दायर की थी। उनके वकील ने दलील दी कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने बीसीसीआई को 6 महीने के भीतर अपना पक्ष बताने के लिए कहा है। याचिका में बीसीसीआई को उम्र की पात्रता की समय सीमा एक सितंबर के बजाय एक अप्रैल करने के लिए कहा गया था।