News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
राष्ट्रीय अंतर विश्वविद्यालय चैम्पियनशिप खेलपथ संवाद भुवनेश्वर। राष्ट्रीय अंतर विश्वविद्यालय महिला एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दूसरे दिन दिग्गज फर्राटा धावक दुती चंद ने 100 मीटर फर्राटा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता वहीं 400 मीटर में प्रिया मोहन ने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ खिताब जीता। विश्व विश्वविद्यालय खेल 2019 की स्वर्ण पदक विजेता दुती ने 100 मीटर फाइनल में 11.44 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीतकर सत्र की शुरुआत की। वह केआईआईटी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। पिछले साल 400 मीटर में भारत की सबसे तेज महिला धावक रही 18 साल की प्रिया ने फाइनल में 52.58 सेकेंड के समय के साथ खिताब जीता वहीं पटियाला के पंजाब विश्वविद्यालय की बलजीत कौर ने 20 किलोमीटर पैदल चाल जबकि पुणे की सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय की कोमल जगदाले ने 3000 मीटर स्टिपलचेज का खिताब मीट रिकॉर्ड बनाकर जीता।