News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ संवाद भिवानी। चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की फुटबॉल टीम पुडुचेरी के अन्नामलाई में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल चैम्पियनशिप में दूसरे स्थान पर रही। विश्वविद्यालय में उप-विजेता टीम के सदस्यों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजकुमार मित्तल, कार्यकारी कुलसचिव प्रो. संजीव कुमार, डीन विद्यार्थी कल्याण डॉ. सुरेश मलिक ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल ने कहा कि विश्वविद्यालय के खिलाड़ी खेलों के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। इस अवसर पर महिला महाविद्यालय झोझूकलां की फुटबॉल टीम के साथ कोच सोनिका विजरानिया, कोच नरेंद्र, अलखपुरा फुटबॉल क्लब के प्रधान सुरेश जाखड़, कैप्टन सत्यवान आदि उपस्थित थे।