News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
फाइनल में टोक्यो ओलम्पिक की सबसे युवा खिलाड़ी को हराया खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारत की युवा पैडलर हंसिनी मथान राजन ने सीरिया की हेंड जाजा को हराकर आईटीटीएफ होप्स एंड चैलेंज टेबल टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया। उन्होंने अम्मान में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में टोक्यो ओलम्पिक की सबसे युवा खिलाड़ी जाजा को हराया। मौजूदा कैडेट राष्ट्रीय चैम्पियन हंसिनी ने अंडर 12 वर्ग में खेलते हुए 11-6, 11-8, 6-11, 11-6 से जीत दर्ज की। लड़कों के एकल वर्ग में भारत के पार्थ प्रभाकर ने भाग लिया। लेकिन उन्हें ईरान के कोमेल एन दिवशाली के हाथो हार का सामना करना पड़ा। एशियाई टेबल टेनिस संघ के शिविर में भाग लेने के लिए अम्मान में ही रूक गई हंसिनी ने फाइनल को टूर्नामेंट का सबसे कठिन मैच बताया। उन्होंने कहा, ‘मेरी प्रतिद्वंद्वी ने इस साल ओलंपिक खेला था लेकिन मैंने उसके बारे में नहीं सोचा। मैने दबाव लिए बिना अपना स्वाभाविक खेल दिखाया।’ हंसिनी के साथ उनकी कोच और भारत की पूर्व खिलाड़ी ममता प्रभु और उनकी मां हैं। भारत के दिग्गज खिलाड़ी अचंत शरत कमल के पिता श्रीनिवास राव भी उन्हें कोचिंग देते हैं।