News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे पुरुष भारतीय खिलाड़ी हुएलवा (स्पेन)। भारत के स्टार पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत बीडब्लूएफ विश्व चैम्पियनशिप के पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। वह पहली बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं और ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं। इससे पहले प्रकाश पादुकोण ने 1983 और बी साई प्रणीत ने 2019 में यह कारनामा किया था। श्रीकांत ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में नीदरलैंड्स के मार्क कैलजाऊ को आसानी से 21-8, 21-7 से हरा दिया। श्रीकांत को यह मैच जीतने में सिर्फ 26 मिनट का समय लगा। पहले गेम में श्रीकांत ने ओपनिंग पॉइंट गंवाया था। इसके बाद लगातार पांच पॉइंट हासिल कर 5-1 से बढ़त बना ली। इसके बाद उन्होंने 9-5 और फिर 11-5 से बढ़त बनाए रखा। पहले गेम में श्रीकांत ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा और एक वक्त 17-8 से लीड बना ली थी। इसके बाद श्रीकांत ने लगातार चार अंक हासिल कर मैच 21-8 से जीत लिया। दूसरे गेम में श्रीकांत का प्रदर्शन और भी शानदार रहा। एक वक्त स्कोर 4-3 हो गया था। हालांकि, इसके बाद श्रीकांत ने कैलजाऊ पर लगातार सात अंक हासिल किए और स्कोर 11-3 कर दिया। इसके बाद कैलजाऊ कुल चार अंक हासिल कर पाए। वहीं, श्रीकांत ने 10 अंक हासिल कर पहली बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। सिंधु को हार का सामना करना पड़ा इससे पहले महिला सिंगल्स में भारत की पीवी सिंधु को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें विश्व नंबर एक चीनी ताइपे की ताइत्जु यिंग ने 21-17, 21-13 से हरा दिया। सिंधु इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन थीं।