News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पहले ओवर में बोल्ड किया पर अम्पायर ने किया नो बॉल का इशारा ब्रिसबेन। ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी है। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को जीवनदान मिला। दरअसल बेन स्टोक्स ने अपने स्पेल के पहले ओवर की चौथी गेंद पर वार्नर को बोल्ड कर दिया। सभी खिलाड़ी खुशी मनाने लगे। उसी दौरान अम्पायर ने स्टोक्स का पैर लाइन के बाहर होने के कारण नो बॉल करार दी। हालांकि, इससे पहले ओवर की पहली तीनों गेंदें भी नो बॉल थीं, लेकिन टीवी अम्पायर ने इस पर ध्यान नहीं दिया। बाद में देखा गया तो इसका पता चला वहीं वार्नर को जीवनदान देना इंग्लैंड के लिए भारी पर पड़ सकता है। वार्नर टी-20 वर्ल्डकप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट थे। वह अभी पूरे फॉर्म में हैं। पहली पारी में इंग्लैंड ने बनाए 147 इंग्लैंड की पहली पारी 147 रन पर ढेर हो गई थी। हालांकि, बारिश की वजह से पहले दिन का खेल इंग्लैंड की पारी समाप्त होने के बाद आगे नहीं खेला जा सकी। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर ने बनाए। उन्होंने 58 गेंदों का सामना कर 39 रन स्कोर किए। उनके अलावा ओली पोप ने 35 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी जीरो पर आउट हुए। कप्तान जो रूट के अलावा रॉरी बर्न्स और ओली रॉबिंसन बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। पैट कमिंस ने लिए 5 विकेट ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 5 विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। कमिंस पहली बार ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वे 64 साल बाद कप्तानी संभालने वाले गेंदबाज हैं। कमिंस ने 13.3 ओवर में 38 रन दिए। कमिंस बतौर कप्तान डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी भी बन गए। उनसे पहले 127 साल पहले जॉर्ज गिफन ने ये कारनामा किया था। दिवंगत तेज गेंदबाज गिफन ने इंग्लैंड के खिलाफ ही साल 1894 में 155 रन देकर छह विकेट झटके थे। कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट झटके। जबकि कैमरून ग्रीन ने 1 विकेट लिया। हालांकि, नाथन लियोन विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए और वह 400 विकेट लेने से चूक गए। उन्हें 400 विकेट लेने के लिए अगली पारी का इंतजार करना पड़ेगा।