News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
चीन में मानवाधिकार उल्लंघन के चलते लिया जा रहा ऐसा फैसला सिडनी। बीजिंग शीतकालीन ओलम्पिक से पहले चीन को एक और झटका लगा है। अमेरिका के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने भी बीजिंग ओलम्पिक का बहिष्कार करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया ने फैसला किया है कि वह आगामी शीतकालीन ओलम्पिक के लिए अपना दल बीजिंग नहीं भेजेगा। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने बुधवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया भी अमेरिका के साथ इस आयोजन का बहिष्कार कर रहा है। मॉरिसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और चीन के बीच कई मुद्दों पर मतभेद हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया के विदेशी मामलों में चीन की दखल और हाल में परमाणु शक्ति से चलने वाली पनडुब्बी हासिल करने के बाद चीनी रवैया भी शामिल है। उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति से पीछे नहीं हटेगा। हम ऑस्ट्रेलिया के हित के लिए खड़े हैं और इस बात पर कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए कि हम उन खेलों के लिए अपने अधिकारी नहीं भेजेंगे।' गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया से एक दिन पहले अमेरिका ने इन खेलों को राजनयिक बहिष्कार करने का फैसला किया था। अमेरिका ने चीन द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन के चलते चीन का बहिष्कार किया था। अमेरिका का कहना था कि चीन अल्पसंख्यक उईगर समुदाय का नरसंहार कर रहा है। इसके अलावा वह कई अन्य जगह भी मानवाधिकारों का हनन कर रहा है। मॉरिसन ने भी शिनजियांग प्रांत में चीनी नरसंहार का हवाला दिया है। इसके अलावा चीन ने ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों से मिलने से इनकार कर दिया था और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने यह फैसला लिया है। मॉरिसन ने कहा, 'हमारी ओर से कोई बाधा नहीं थी लेकिन चीनी सरकार ने लगातार इन मुद्दों पर बात करने के हमारे अधिकारियों से मिलने के मौके गंवाए हैं।'