पहलवान विनेश फोगाट ने की मोदी से मुलाकात

खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
हाल ही में कोहनी की सर्जरी करवाने वाली भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने सोमवार को परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। टोक्यो ओलम्पिक में यह 27 वर्षीय पहलवान आश्चर्यजनक रूप से पहले दौर में ही बाहर हो गई थी।
वह इन खेलों में भारत की ओर से सबसे मजबूत पदक दावेदारों में से एक थी। विश्व चैम्पियनशिप की पूर्व कांस्य पदक विजेता विनेश उन खिलाड़ियों में शामिल थी जिनके साथ प्रधानमंत्री मोदी ने ओलम्पिक से पहले और उसके बाद बातचीत की थी।
विनेश ने ट्वीट किया, ‘आदरणीय नरेंद्र मोदी जी से आज बहुत अच्छी मुलाकात हुई। खेल के प्रति उनका उत्साह और प्रेम वास्तव में असीम है। खिलाड़ियों के लिए आपकी चिंता से वास्तव में प्रभावित हूं। मुझसे और मेरे परिवार के साथ बातचीत करने के अपने वादे को पूरा करने के लिए और अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सर।’
ट्विटर पर पोस्ट की गई एक तस्वीर में विनेश अपनी मां और भाई के साथ प्रधानमंत्री के साथ नजर आ रही थीं। विनेश ने कमजोरी की शिकायत करते हुए हाल ही में विश्व चैम्पियनशिप के ट्रायल को बीच में ही छोड़ दिया था।

रिलेटेड पोस्ट्स