क्रिकेटर युवराज गिरफ्तार, जमानत पर छोड़ा

खेलपथ संवाद
हिसार।
इंस्टाग्राम लाइव इवेंट के दौरान एससी समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में हांसी पुलिस ने रविवार को क्रिकेटर युवराज सिंह को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया। हांसी के एडवाकेट रजत कलसन ने युवराज सिंह के खिलाफ हांसी पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। 
हांसी की एसपी नितिका गहलौत ने बताया कि अदालत के निर्देश पर युवराज सिंह रविवार को जांच अधिकारी के समक्ष जांच में शामिल हुए। गिरफ्तारी के बाद उन्हें अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया। एसपी ने कहा कि पुलिस क्रिकेटर का फोन पहले ही बरामद कर चुकी है। 
कलसन ने आरोप लगाया था कि युवराज ने एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान एक अन्य खिलाड़ी का जिक्र करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। यहां बता दें कि हांसी के वकील रजत कलसन की शिकायत पर युवराज पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए, 153 बी व एससी एसटी एक्ट की धारा 3 (1) (यू) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

रिलेटेड पोस्ट्स