पांच बार की चैम्पियन मुंबई आईपीएल से बाहर

कोलकाता, सीएसके, आरसीबी और दिल्ली प्लेआफ में पहुंचे
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
कल रात आईपीएल 2021 के प्लेआफ में पहुंचने का मुंबई इंडियंस का सपना टूट गया। मुंबई को आईपीएल के इस सीजन के अपने आखिरी मैच में प्लेआफ तक पहुंचने के लिए हैदराबाद को 64 रन के अंदर आउट करना था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और इसके साथ कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन में प्लेआफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई। इस सीजन में सबसे पहले एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेआफ में जगह बनाई थी तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स ऐसा करने वाली दूसरी टीम बनी थी। इसके बाद विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी ने प्लेआफ में जगह बनाई और सबसे अंत में केकेआर ने ये कमाल किया। 
पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन में प्लेआफ तक नहीं पहुंच पाई। हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था और उसे प्लेआफ में क्वालीफाई करने के लिए हैदराबाद की टीम को 64 रन के अंदर समेटना था, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया और कोलकाता ने आराम से प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। आईपीएल के 14 सीजन में ये पांचवां मौका है जब मुंबई प्लेआफ के लिए क्वालीफाई नहीं हो पाई। वह नौ बार प्लेआफ में पहुंची थी जिसमें पांच बार चैम्पियन बनी। 
आईपीएल के इस सीजन के लिए चार टीमों के नाम फाइनल होने के बाद अब पहला क्वालीफायर मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 10 अक्टूबर को खेला जाएगा वहीं अगले दिन यानी 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी और केकेआर के बीच भिड़ंत होगी। इस मैच में हारने वाली टीम फाइनल की होड़ से बाहर हो जाएगी। वहीं दूसरा क्वालीफायर मुकाबला 13 अक्टूबर को खेला जाएगा। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स