भारत को हराने पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिलेगा ब्लैंक चैक

टी-20 विश्व कप से पहले की सुगबुगाहट
आईसीसी को 90 फीसदी फंडिंग भारत से
नई दिल्ली।
आईसीसी टी-20 विश्व कप की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। इस मेगा इवेंट के लिए टीमों ने यूएई और ओमान पहुंचना शुरू कर दिया है। यूएई और ओमान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की मेजबानी में टी20 विश्व कप खेला जाना है, जिसका फाइनल मुकाबला अगले महीने 14 नवम्बर को होगा, लेकिन उससे भी बड़ा मुकाबला फाइनल से ठीक 20 दिन पहले होगा। 
जी हां, हम बात कर रहे हैं, 24 अक्टूबर को दुबई के मैदान पर होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच की, जिसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया रमीज राजा ने दावा किया है कि अगर पाकिस्तान की टीम भारत को टी20 विश्व कप में हरा देती है तो फिर पीसीबी को एक इनवेस्टर की तरफ से ब्लैंक चेक मिलेगा। 
पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने बताया कि एक निवेशक ने उनसे संपर्क किया था, जिन्होंने उनसे वादा किया था कि पाकिस्तान आगामी टी20 विश्व कप मुकाबले में भारत पर अपनी पहली जीत दर्ज कर सकता है तो उस निवेशक से बोर्ड को ब्लैंक चेक मिलेगा। क्रिकेट पाकिस्तान ने रमीज राजा के हवाले से लिखा है, "पीसीबी 50 फीसदी आईसीसी की फंडिंग पर चलाता है। आईसीसी को 90 फीसदी फंडिंग भारत से आती है। मुझे डर है कि अगर भारत ने आईसीसी को फंड देना बंद कर दिया तो पीसीबी गिर सकता है, क्योंकि पीसीबी आईसीसी को जीरो फीसदी फंडिंग देता है।" 

 

रिलेटेड पोस्ट्स