आस्ट्रेलियाई टीम की वनडे में लगातार 25वीं जीत

भारतीयों महिला क्रिकेटरों का लचर प्रदर्शन
मैकॉय।
भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहीं जबकि गेंदबाज भी प्रभाव नहीं छोड़ पाये जिससे आस्ट्रेलिया ने पहले महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां 54 गेंद शेष रहते हुए 9 विकेट से आसान जीत दर्ज करके 3 मैचों की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त बना ली। 
आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को चुनौती देने के लिये 250 रन से अधिक का स्कोर बनाने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरी भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद नियमित अंतराल में विकेट गंवाये और वह 8 विकेट पर 225 रन ही बना सकी। आस्ट्रेलिया ने 41 ओवर में एक विकेट पर 227 रन बनाकर वनडे में अपनी लगातार 25वीं जीत दर्ज की। 
आस्ट्रेलिया की महिला टीम ने मार्च 2018 के बाद कोई मैच नहीं गंवाया है। आस्ट्रेलिया की जीत में तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन (33 रन देकर चार) तथा सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली (77 गेंदों पर 77 रन), राचेल हेन्स (100 गेंदों पर नाबाद 93) और कप्तान मेग लैनिंग (69 गेंदों पर नाबाद 53) ने अहम भूमिका निभायी। ब्राउन को मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। भारतीय पारी फिर से कप्तान मिताली राज के इर्द-गिर्द घूमती रही लेकिन वह फिर से अपेक्षित तेजी से रन नहीं बना सकी। 
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरी मिताली ने 107 गेंदों पर 61 रन बनाये जो उनका वनडे में लगातार पांचवां और कुल 59वां अर्धशतक है। उनके अलावा अपना पहला वनडे खेल रही यास्तिका भाटिया (51 गेंदों पर 35 रन) और ऋचा घोष (29 गेंदों पर नाबाद 32) ही उपयोगी योगदान दे पायी। अगर घोष और अनुभवी झूलन गोस्वामी (24 गेंदों पर 20) ने आठवें विकेट के लिये 45 रन की साझेदारी नहीं निभायी होती तो भारत 220 रन तक भी नहीं पहुंच पाता। बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिये तानिया भाटिया की जगह घोष को टीम में लिया गया। 
आस्ट्रेलिया की दिग्गज बल्लेबाजों के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं था। हेन्स और हीली ने पहले विकेट के लिये केवल 21.2 ओवर में 126 रन जोड़कर अपनी टीम की बड़ी जीत सुनिश्चित कर दी थी।  इससे पहले शेफाली वर्मा (8) और स्मृति मंधाना (16) ने भारत को तेज शुरुआत तो दिलायी लेकिन वे ज्यादा देर तक नहीं टिक पायी। आस्ट्रेलिया की सबसे सफल गेंदबाज ब्राउन ने इन दोनों को छठे ओवर तक पवेलियन भेज दिया था। मिताली और यास्तिका ने तीसरे विकेट के लिये 21 ओवर में 77 रन की साझेदारी की। इस बीच रन गति धीमी पड़ने से दबाव भी बढ़ा। तेज गेंदबाज ब्राउन ने यास्तिका को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी और फिर नयी बल्लेबाज दीप्ति शर्मा (नौ) को भी पवेलियन भेजा। अंगूठे की चोट के कारण सीनियर बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर इस मैच में नहीं खेली। दूसरा वनडे 24 सितंबर को खेला जाएगा। 

रिलेटेड पोस्ट्स