नडाल को हराकर फाइनल में पहुंचे जोकोविच

खिताब जीते तो बनाएंगे अनोखा रिकॉर्ड
पेरिस।
सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के चार से ज्यादा घंटे तक चले सेमीफाइनल में लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल को शिकस्त दी। अब रविवार को फाइनल में उनका सामना ग्रीस के 22 वर्षीय स्टेफानोस सितसिपास से होगा। 
रोलां गैरां में दोनों के बीच यह मुकाबला शानदार रहा, जिसमें जोकोविच ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी की और नडाल की 14वें फ्रेंच ओपन और रिकॉर्ड 21वें ग्रैंडस्लैम खिताब की उम्मीद तोड़ दी। नडाल को लाल बजरी पर हराना किसी के लिए आसान नहीं है और इतिहास में केवल दो ही खिलाड़ी हैं जो ऐसा कर पाए हैं, जिसमें जोकोविच ऐसा दो बार कर चुके हैं। 
जोकोविच ने शुक्रवार रात को दोनों के बीच करियर की 58वीं भिड़ंत में 3-6, 6-3, 7-6 (4), 6-2 से जीत दर्ज की। शीर्ष वरीय जोकोविच पहला सेट गंवाने के बाद चौथे सेट में 0-2 से पिछड़ रहे थे लेकिन फिर उन्होंने छह गेम जीतकर क्ले कोर्ट मेजर टूर्नामेंट में छठी बार फाइनल में प्रवेश किया। 
नडाल की 108 मैचों में यह तीसरी हार
नडाल की फ्रेंच ओपन के 108 मैचों में यह तीसरी हार थी और पिछले चार वर्षों से उन्होंने सभी मैच जीते थे, जिसमें 2020 फाइनल में जोकोविच को हराना भी शामिल है। नडाल को फ्रेंच ओपन में पहली हार 2009 में रोबिन सोडरलिंग के हाथों मिली थी और फिर जोकोविच ने उन्हें 2015 में हराया था।
जोकोविच और सितसिपास के बीच होगी खिताबी टक्कर
अब जोकोविच रविवार को दूसरी बार फ्रेंच ओपन खिताब और ओवरऑल 19वीं मेजर चैंपियनशिप हासिल करने के लिए सितसिपास के सामने होंगे, जिन्होंने छठे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-3, 6-3, 4-6, 4-6, 6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया और वह ऐसा करने वाले ग्रीस के पहले खिलाड़ी बने। जोकोविच अभी नडाल और रोजर फेडरर (दोनों के 20 ग्रैंडस्लैम खिताब) से दो खिताब पीछे हैं और वह इस अंतर को कम करना चाहेंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स