परिणय सूत्र में बंधीं मुक्केबाज पिंकी जांगरा

एमसी मैरीकॉम को रिंग में दो बार दे चुकी हैं मात
पति योगेश शर्मा प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत
खेलपथ प्रतिनिधि
हिसार।
छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम को रिंग में चित कर चुकी हरियाणा के हिसार जिले की मुक्केबाज पिंकी जांगड़ा परिणय सूत्र में बंध गई हैं। हिसार के आजाद नगर के मॉडर्न साकेत कॉलोनी की रहने वाली पिंकी जांगड़ा की शादी योगेश शर्मा के साथ हुई है। योगेश दिल्ली के बसंत कुंज में रहते हैं और गुरुग्राम में बैंक ऑफ अमेरिका के कार्यालय में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।
पिंकी को कई नामचीन खिलाड़ियों ने नए जीवन की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। पिंकी के पिता कृष्ण जांगड़ा कानूनगो के पद से सेवानिवृत्त हैं। उल्लेखनीय है कि पिंकी ने वर्ष 2009 में गुवाहाटी में हुई सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में मेरीकॉम को हराया था वहीं वर्ष 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रायल में भी मेरीकॉम को शिकस्त दी थी।
कॉमनवेल्थ गेम्स में पिंकी ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा किया था। पिंकी जांगड़ा दिल्ली में आयकर विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। पिंकी ने पांच बार की एशियन चैम्पियन और विश्व चैम्पियन सरिता देवी को नेशनल गेम्स और नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में मात दी थी। हालांकि मैरीकॉम को हराने के बाद पिंकी रातों रात स्टार बन गई थीं। 
पिंकी को बॉक्सिंग की प्रेरणा उन्हें अपने भाई अमित से मिली है। भाई को ही देखकर बॉक्सिंग खेलने की बात उनके मन में आई। 2004 में उन्होंने बॉक्सिंग खेलना प्रारंभ किया। उन्होंने बॉक्सिंग की बारीकियां जानने के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) में प्रवेश ले लिया। उनके भाई उन्हें वहां लेकर जाते थे और कोचिंग के बाद वापस घर लेकर आते थे।
अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियां
2010 में भारत-श्रीलंका बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता
2011 में अराफुरा गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता
2012 में एशियन वुमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता
2014 में नेशन्स कप में रजत पदक जीता
2014 में राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता
2015 में प्रेसिडेंट कप ओपन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता
2018 में इंडिया ओपन बॉक्सिंग टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता

रिलेटेड पोस्ट्स