भारतीय शीर्ष एथलीट तुर्की में करेंगे तैयारी

देश की रिले टीमें भी 40 सदस्यीय दल का होंगी हिस्सा
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली।
जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और फर्राटा धावक हिमा दास सहित भारत के चोटी के ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ी इस महीने के आखिर में तुर्की में अभ्यास करेंगे। इस दौरान वह कुछ प्रतियोगिताओं में भी चुनौती पेश करेंगे। नीरज के अलावा ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुके जेवलिन थ्रोअर शिवपाल सिंह, देश की रिले टीमें (दोनों 4×100 मीटर और 4×400 मीटर रिले रेस के एथलीट) भी 40 सदस्यीय दल का हिस्सा होंगे। इनमें कोच भी शामिल हैं। 
भारतीय एथलीट तुर्की के शहर एंटाल्या में रहेंगे। कुछ एथलीट इस दौरान ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने का प्रयास कर सकते हैं। एशियाई खेल 2018 में महिलाओं की 4×400 मीटर और मिश्रित 4×400 मीटर में स्वर्ण पदक जीतने वाली हिमा 4×100 रिले का अभ्यास करेंगी। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिल सुमरीवाला ने कहा कि हमें तुर्की में अभ्यास करने और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए साई (भारतीय खेल प्राधिकरण) से मंजूरी मिल गई है। भारतीय ट्रैक एंड फील्ड एथलीटों ने इससे पहले रियो ओलम्पिक 2016 से पहले और फिर 2019 में एंटाल्या में अभ्यास किया था। नीरज और शिवपाल के डायमंड लीग में भाग लेने की संभावना है जिसका पहला चरण 23 मई को मोरक्को की राजधानी रबात में होगा।
भारतीय रिले टीम पोलैंड के सिलेसिया में एक और दो मई को होने वाली विश्व एथलेटिक्स रिले में हिस्सा लेगी। इसकी शीर्ष आठ टीमें स्वत: ही ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर लेंगी। भारत की 4×400 मीटर मिश्रित रिले टीम दोहा में विश्व चैम्पियनशिप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचकर पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। 

रिलेटेड पोस्ट्स