मनिका और श्रीजा एकल क्वालीफायर्स के फाइनल दौर में

नई दिल्ली। भारत की स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा और युवा श्रीजा अकुला विश्व टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) कंटेंडर सीरिज के महिला एकल मुकाबले में अपने अपने मैच जीत कर मंगलवार को फाइनल दौर में पहुंचने में सफल रहे।
विश्व रैंकिंग में 150वें स्थान पर काबिज हैदराबाद की श्रीजा ने चिली की वेगा पाउलिना (विश्व रैंकिंग 74) को हराने के बाद थाईलैंड की 87वीं रैंकिंग वाली खिलाड़ी ओरावन परनांग को तीसरे दौर के मैच में 11-5 11-5 11-6 से हराया। फाइनल दौर में उनका सामना रूस की मारिया तैलाकोवा से होगा। तैलाकोवा ने भारतीय खिलाड़ी अर्चना कामथ को 14-12, 11-8, 11-8 से शिकस्त दी।
राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनिका बत्रा ने महिला एकल के तीसरे दौर के मुकाबले में रोमानिया की इरिना सिओबानु को आसानी से 11-7, 15-13, 11-8 से हराया। आखिरी दौर में उनके सामने यूक्रेन की गाना गापोनोवा की चुनौती होगी। इससे पहले साथियान ज्ञानसेकरन और सुतीर्थ मुखर्जी की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने प्यूटो रिको के डैनियल गोंजालेज और मेलानी डियाज की जोड़ी को फाइनल दौर में 11-5, 11-7, 11-5 से हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह पक्की की।
देश की अन्य मिश्रित युगल जोड़ी अचंता शरथ कमल और बत्रा शुरुआती गेम की बढ़त का फायदा उठाने में नाकाम रहे और रूस के एलेक्जेंडर शिबाएव और पोलिना मिखाइलोवा की जोड़ी से 11-9, 11-13, 11-13, 3-11 से हार गए। वहीं, पुरुष एकल के तीसरे दौर में हरमीत देसाई को हार का सामना करना पडा। शिबाएव ने उन्हें 11-9, 11-7, 9-11, 8-11, 2-11 से मात दी।

रिलेटेड पोस्ट्स