आंचल बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स एकेडमी के होनहार केन्या में लेंगे प्रशिक्षण

लक्ष्य जीतना नहीं कीर्तिमान स्थापित करना हैः आर्यन चौधरी

खेलपथ प्रतिनिधि

बड़ौत। खेलों में बागपत का नाम दुनिया में रोशन करने के लिए बड़ौत में संचालित आंचल बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स एकेडमी के होनहार एथलीट आर्यन चौहान, दीपक कुमार बालियान और आशीष केन्या में न केवल एक साल प्रशिक्षण लेंगे बल्कि विभिन्न देशों में होने वाली प्रतियोगिताओं में कीर्तिमान स्थापित करने की भी कोशिश करेंगे। जो काम सरकारें नहीं कर पा रही हैं उस काम को अंजाम देने का फैसला एथलेटिक्स प्रशिक्षक पूजा चौधरी ने लिया है। इस एकेडमी के आर्यन चौहान इससे पहले भी प्रशिक्षण के लिए कई देशों का दौरा कर चुके हैं।

खेलपथ से बातचीत में पूजा चौधरी बताती हैं कि हमारी एकेडमी के तीन होनहार एथलीट आर्यन चौहान, दीपक कुमार और आशीष केन्या में एक साल तक प्रशिक्षण लेंगे। मेरी कोशिश है कि भविष्य में आंचल बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स एकेडमी में केनियाई प्रशिक्षक प्रतिभाशाली बालक-बालिकाओं को प्रशिक्षण दें। मेरी कई प्रशिक्षकों से इस संदर्भ में बात चल रही है। सच कहें तो पूजा चौधरी हिम्मत और दिलेरी का दूसरा नाम हैं। एक गांव में जहां सुविधाएं शून्य होती हैं वहां एथलेटिक्स एकेडमी का सपना देखना हास्यास्पद लगता है लेकिन पूजा असम्भव को सम्भव कर दिखाने को रात-दिन अपना जीवन होम कर रही हैं।

आंचल बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स एकेडमी को लेकर पूजा के दिल में एक ऐसा विजन है जिसके सफल होते ही बड़ौत को बागपत ही नहीं देश का बच्चा-बच्चा जानेगा। इस एकेडमी में तीन दर्जन से अधिक प्रतिभाएं सुबह-शाम अपना हुनर निखारते देखी जा सकती हैं। पूजा को आर्यन चौहान, दीपक कुमार और आशीष से बहुत उम्मीदें हैं। बादशाही चौकी कोटना बड़ौत जिला बागपत निवासी पूजा चौधरी आंचल बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स एकेडमी के माध्यम से देश को पदक विजेता एथलीट देने की कसम खा चुकी हैं। वह चाहती हैं कि यहां के खिलाड़ी देश-दुनिया में बागपत का परचम फहराएं।

पूजा चौधरी सुबह-शाम युवाओं के जोश और जज्बे को जीवंत रखती हैं। उनमें विश्वास जगाती हैं कि कोई भी लक्ष्य कठिन हो सकता है लेकिन असम्भव कतई नहीं। इस एकेडमी के दीपक बालियान और आर्यन चौहान में गजब का टैलेंट है। दीपक बालियान 200 और 400 मीटर के शानदार राष्ट्रीय धावक हैं तो आर्यन चौहान 800 और 1500 मीटर दौड़ में महारत रखते हैं। आर्यन चौहान इस एकेडमी के उपाध्यक्ष हैं। पूजा चौधरी और यहां के प्रशिक्षु खिलाड़ी आंचल बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स एकेडमी ही नहीं बागपत के विभिन्न स्कूल-कालेजों में भी प्रतिभाओं को प्रशिक्षण देते हैं। उससे प्राप्त पैसा एकेडमी के खिलाड़ियों में ही खर्च किया जाता है। यह ऐसी एकेडमी है जिसके खिलाड़ियों को बिना सरकारी मदद के विदेशों में प्रशिक्षण को भेजा जाता है।

पूजा लगातार आंचल बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स एकेडमी को विस्तार दे रही हैं, हास्टल बनवाने के बाद अब वह यहां सिक्स लेन ट्रैक डलवाने की कोशिश कर रही हैं। पूजा की इच्छा है कि इस एकेडमी में वे सारी सुविधाएं हों जोकि एक एथलीट के लिए जरूरी होती हैं। पूजा कहती हैं कि जो लोग आसमान को छूने का हौसला रखते हैं उन्हें कभी गिर जाने की परवाह नहीं होती। पूजा बताती हैं कि आंचल बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स एकेडमी में सुविधाओं की बेशक कमी हो लेकिन होनहार प्रतिभाओं की कमी नहीं है। आर्यन चौहान, दीपक कुमार बालियान और आशीष के केन्या जाने से पहले पूजा चौधरी आंचल बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स एकेडमी में एक प्रतियोगिता कराने के अथक प्रयास कर रही हैं। आंचल बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स एकेडमी के आर्यन चौहान, दीपक कुमार बालियान और आशीष को केन्या सरकार द्वारा 15 मार्च, 2021 से 14 मार्च, 2022 तक का वीजा दिया गया है। ऐसे उम्मीद है कि यह तीनों खिलाड़ी 15 मार्च के बाद प्रशिक्षण के लिए केन्या जाएंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स