भारतीय पैरा तीरंदाजों का शानदार प्रदर्शन, जीते दो स्वर्ण

फाजा विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट: रजत पदक भी झोली में
नई दिल्ली।
भारतीय पैरा तीरंदाजों ने फाजा विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। रविवार को तीरंदाज राकेश कुमार ने कंपाउंड व्यक्तिगत जबकि हरविंदर सिंह और पूजा की जोड़ी ने रिकर्व मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया। पैरा तीरंदाजों के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा और महासचिव प्रमोद चंद्रूकर ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 
राकेश ने फाइनल में हमवतन श्याम सुंदर को 143-135 से हराया जबकि सेमीफाइनल में उन्होंने तुर्की के अज्ञान को 143-138 से शिकस्त दी। वहीं हरविंदर और पूजा ने फाइनल में तुर्की की दुनिया की नंबर एक जोड़ी को हराया।
उधर अन्य मुकाबले में श्याम सुंदर और ज्योति बालियान ने कम्पाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा का रजत पदक जीता। इन दोनों ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भी रजत पदक जीते। बता दें कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बाद इस साल पैरा तीरंदाजी की वापसी हो गई है। दुबई में हुई प्रतियोगिता में 11 देशों के 70 तीरंदाजों ने हिस्सा लिया।

रिलेटेड पोस्ट्स