अहमदाबाद को स्पोर्ट्स सिटी बनाने की सराहनीय कोशिश

सरदार पटेल के नाम पर 233 एकड़ में बनेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स
खेलपथ प्रतिनिधि
अहमदाबाद।
गुजरात के अहमदाबाद में 24 फरवरी यानी बुधवार को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का शुभारंभ हो गया। भारत-इंग्लैंड डे-नाइट टेस्ट से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस स्टेडियम का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया। इस दौरान स्टेडियम का नाम भी बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया। यही नहीं महामहिम ने गृह मंत्री अमित शाह, खेल मंत्री किरेन रिजिजू समेत कई गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में सरदार वल्लभभाई स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का भूमि पूजन भी किया। 
इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद को देश की पहली ऐसी ‘स्पोर्ट्स सिटी’ घोषित किया, जहां अगले छह महीने के अंदर किसी भी ओलम्पिक स्तरीय आयोजन सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा, 233 एकड़ जमीन पर बनने वाले सरदार वल्लभभाई स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, नरेंद्र मोदी स्टेडियम और नारायणपुरा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में कॉमनवेल्थ खेल, एशियाई खेल और यहां तक कि ओलंपिक खेलों का भी आयोजन किया जा सकता है। विश्वस्तरीय सुविधाओं वाले इन कॉम्पलेक्सों के साथ अहमदाबाद अगले छह महीने में किसी भी ऐसे बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजन के लिए तैयार हो सकता है।
सरदार पटेल कॉम्पलेक्स की रखी नींव 
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड के उद्घाटन के दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने स्टेडियम में एक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के निर्माण का भी शिलान्यास किया। सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एंक्लेव नाम वाले इस कॉम्पलेक्स में नरेंद्र मोदी स्टेडियम समेत फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी, बॉक्सिंग और लॉन टेनिस समेत करीब दर्जन भर से ज्यादा खेलों की ओलंपिक स्तरीय सुविधाओं वाले स्टेडियम और मैदान एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे। 236 एकड़ में निर्मित होने वाले इस प्रोजेक्ट में करीब 20 स्टेडियमों का निर्माण किया जाएगा। साथ ही एथलीटों और कोचों के रहने की सुविधाएं भी बनाई जाएंगी। 
स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पर खर्च होंगे 4600 करोड़ रुपए
प्रस्तावित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का क्षेत्रफल 9.3 लाख वर्ग फीट होगा। इस प्रोजेक्ट पर कुल 4600 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। 3200 करोड़ रुपए का सरकारी निवेश होगा। जबकि 1400 करोड़ रुपए का प्राइवेट निवेश होगा।
दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से बड़ा होगा यह एनक्लेव
सरदार पटेल कॉम्प्लेक्स का क्षेत्रफल दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स एनक्लेव से अधिक होगा। इंदिरा गांधी कॉम्प्लेक्स 102 एकड़ में फैला है जबकि अहमदाबाद का यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 236 एकड़ में बनेगा। यह कॉम्प्लेक्स साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और बीआरटी से कनेक्ट होगा। कॉम्प्लेक्स में मौजूद फुटबॉल स्टेडियम फीफा के मानकों के अनुरूप होगा। 

रिलेटेड पोस्ट्स