खेल बने उज्ज्वल करियर की गारंटी : शर्मा

खेलपथ प्रतिनिधि
पंचकूला।
हरियाणा के परिवहन तथा खान एवं भूविज्ञान मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खेल व खिलाड़ियों को दिए जा रहे प्रोत्साहनों की बदौलत खेल अब सुनहरे भविष्य और उज्ज्वल करियर की गारंटी बन गए हैं। राज्य सरकार ने ओलम्पिक के लिए चयन होने पर खिलाड़ियों को तैयारी के लिए 5 लाख रुपये देने का निर्णय लिया है। श्री शर्मा 82वीं टेबल टेनिस पुरुष चैम्पियनशिप के शुभारंभ पर संबोधित कर रहे थे। 
उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता का आयोजन टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इण्डिया और हरियाणा टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस अवसर पर हाउसिंग बोर्ड, हरियाणा के चेयरमैन राजदीप फोगाट, पंजाब के अटॉर्नी जनरल अतुल नन्दा भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को 2.50 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार दिये जाते हैं। इन खेलों में भाग लेने वाले प्रदेश के खिलाड़ी को भी 15 लाख रुपये दिए जाते हैं। साथ ही, खिलाड़ियों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए हाल ही में खेल विभाग में 550 नये पद बनाए गए हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स