आईपीएल में अब तक 6,144 करोड़ रुपये खिलाड़ियों पर खर्च

जानें किसने की कितनी कमाई
नई दिल्ली।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लेकर तैयारियां फिर से शुरू हो गई हैं। 18 फरवरी को चेन्नई में सभी फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में हिस्सा लिया और अपने जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों पर दांव खेला। आईपीएल दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट लीग होने के साथ ही यह दुनिया का सबसे महंगा क्रिकेट लीग भी है। जिसमें हिस्सा लेने के लिए क्रिकेटरों को बड़ी रकम मिलती है। आईपीएल में अब तक 6,144 करोड़ रुपये सिर्फ खिलाड़ियों पर खर्च किए जा चुके हैं। 
1- भारतीय क्रिकेटर कमाई के मामले में सबसे ऊपर हैं। 14 सीजन में अब तक भारतीय खिलाड़ियों पर 3433 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। जो कि पूरे खर्च का 56.7 प्रतिशत है। 
2- ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स कमाई के मामले में दूसरे नम्बर पर हैं। अबतक 94 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अलग-अलग फ्रेंचाइजी के द्वारा खरीदे जा चुके हैं। उन्होंने अबतक 905.9 करोड़ रुपये की कमाई की है। 
3- साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी इस लिस्ट में तीसरे नम्बर पर हैं। 56 प्लेयर्स अब तक आईपीएल का हिस्सा बन चुके हैं। उन्होंने 539 करोड़ की कमाई अब तक की है। 
4- वेस्टइंडीज के प्लेयर्स की भी डिमांड आईपीएल में काफी अधिक रहती है। 33 खिलाड़ियों ने अबतक 485.54 करोड़ कमाए हैं। 
5- इंग्लैंड के भी 33 खिलाड़ी आईपीएल में खरीदे जा चुके हैं। कांट्रैक्ट से 285.96 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं। 
6- न्यूजीलैंड के काइल जेमीसन को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 15 करोड़ रुपये में इस साल खरीदा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आईपीएल में न्यूजीलैंड के प्लेयर्स की डिमांड कितनी अधिक रहती है। 31 कीवी प्लेयर्स पर सभी फ्रेंचाइजी ने  211.6 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। 
7- श्रीलंका के 27 प्लेयर्स 195.93 करोड़ रुपये की ही कमाई अब तक कर पाए हैं। 
8- अफगानिस्तान के सिर्फ चार खिलाड़ी ही आईपीएल में अब तक हिस्सा ले पाए हैं। उन्होंने 58.4 करोड़ रुपये की कमाई अब तक की है। 
9- बांग्लादेश के 6 खिलाड़ी ही 14 वें सीजन का हिस्सा होंगें। उन्होंने 34.78 करोड़ रुपये की कमाई अब तक की है। 
10-काफी लम्बे समय से पाकिस्तान के प्लेयर्स को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं दी गई है। शुरुआती साल में 11 प्लेयर्स अलग-अलग फ्रेंचाइजी के 11 प्लेयर्स आईपीएल का हिस्सा थे। उन्होंने 12.84 करोड़ रुपये की कमाई आईपीएल से की है। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स