नाओमी ओसाका बनी ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन

खिताबी मुकाबले में जेनिफर ब्रैडी को हराया 
मेलबर्न।
जापान की नाओमी ओसाका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का टाइटल जीत लिया है। उन्होंने फाइनल मैच में जेनिफर ब्रैडी को 6-4,  6-3 से हराकर ट्राॅफी अपने नाम कर लिया। ओसाका ने सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्स को 6-3, 6-4 से हराया था। 23 वर्षीय नोआमी ओसाका का यह चौथा ग्रैंडस्लैम है। इससे पहले वह 2018 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुकी हैं। 
ओसाका से फाइनल मैच हारने वाली जेनिफ ब्रैडी पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची थी। सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्स को हराने के बाद ओसाका इस मैच की प्रबल दावेदार मानी जा रही थीं। और उन्होंने अपने प्रदर्शन से फैन्स को निराश नहीं होने दिया।
जीत के बाद नाओमी ओसाका ने अपने ही अंदाज में जेनिफर को बधाई देते हुए कहा, 'मैंने पहले ही कहा था कि यह लड़की मेरे लिए आगे समस्या बनेगी। पिछले कुछ महीने से मैं देख रही हूं तुमने शानदार खेल दिखाया। यूएस ओपन के सेमीफाइनल में भी हम एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं। बहुत बधाई।' कोरोना के बाद दर्शक भी मैदान पर लाइव मैच देखने के लिए मौजूद थे। ओसाका ने दर्शकों को भी शुक्रिया कहा।

रिलेटेड पोस्ट्स