मनिका बत्रा ने अर्चना कामथ को दी शिकस्त

सीनियर नेशनल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप
बंगाल की प्राप्ति सेन ने श्रुति अमुरते को हराया
पंचकूला।
टॉप सीड मनिका बत्रा ने सीनियर नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में अपनी विपक्षी अर्चना कामथ को शिकस्त देकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब उनका मुकाबला श्रीजा अकुला से होगा। श्रीजा अकुला ने अपनी विपक्षी प्राप्ति सेना को 4-3 से शिकस्त दी।
मनिका बत्रा ने ताऊ देवी लाल स्टेडियम में खेली जा रही इस चैंपियनशिप में अर्चना को 13-11, 11-9, 4-11, 5-11, 9-11, 11-8, 11-4 से हराया। श्रीजा अकुला ने प्राप्ति सेन को 7-11, 11-13, 11-8, 11-7, 7-11, 11-6, 11-7 से शिकस्त दी। वहीं, एक अन्य क्वार्टर फाइनल में टेकेमे सरकार ने पूजा को 11-8, 9-11, 1-11, 11-9, 11-8, 11-9 से मात दी जबकि रीथ रिश्या ने कौशनी को 11-2, 6-11, 9-11, 11-7, 11-7, 11-9 से हराया।

इससे पहले प्री क्वार्टर फाइनल के पहले तक बेहतरीन गेम दिखा रही चैंपियनशिप की गत वर्ष की विजेता और दूसरी वरीय हरियाणा की सुतरिथा को पीएसपीबी की खिलाड़ी रीथ रिश्या ने शिकस्त दे दी। प्री क्वार्टर फाइनल में रीथ रिश्या ने ऐसा गेम दिखाया कि सुतरिथा उनके चैलेंज का सामना कर ही नहीं सकीं। रीथ रिश्या ने यह मैच 6-11, 11-9, 7-11, 4-11, 11-8, 11-9, 11-6 से जीत लिया।

ताऊ देवी लाल स्टेडियम में खेली जा रही सीनियर नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पीएसपीबी की खिलाड़ी मनिका बत्रा ने आरएसपीबी की खिलाड़ी सागरिका मुखर्जी को 12-10, 11-5, 11-5, 11-6 के अंतर से हराया। वहीं, कर्नाटक की कामथ ने टीटीएफआई की खिलाड़ी अनुषा को 11-3, 11-5, 11-9, 4-11, 9-11, 2-11,11-3 के अंतर से हरा दिया। बंगाल की प्राप्ति सेन ने श्रुति अमुरते को 7-11, 8-11, 11-6, 11-8, 11-9,11-3 से शिकस्त दी। आरबीआई की श्रीजा अकुला ने महाराष्ट्र की खिलाड़ी द्रिया चिटाले को 6-11, 14-12, 12-10, 11-9, 6-11,13-11 से हराया। 
उधर, महाराष्ट्र की पूजा ने बंगाल की टेबल टेनिस खिलाड़ी पोयमंटी बैश्या को 11-6, 11-8, 13-11,11-8 के अंतर से हराया। आरएसपीबी की टकेमे सरकार ने कृत्विका सिन्हा को 11-6, 11-8, 11-9, 9-11, 13-11 के अंतर से हरा दिया। वहीं, एक अन्य प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कौशनी नाथ ने वरुनी जैसवाल को 8-11, 16-14, 11-6, 11-8, 11-4 के अंतर से शिकस्त दी।

रिलेटेड पोस्ट्स