पूर्व टेनिस खिलाड़ी अख्तर अली का निधन

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया शोक
कोलकाता।
भारत के पूर्व टेनिस खिलाड़ी अख्तर अली का कोलकाता के अपने निवास स्थान पर सुबह निधन हो गया। उनके निधन पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया है। अख्तर अली ने साल 1958 से लेकर 1964 के बीच टेनिस खिलाड़ी के रूप में इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व किया था। अख्तर अली को साल 2015 में पश्चिम बंगाल की सरकार ने बंगाल के सर्वोच्च खेल पुरस्कार से सम्मानित किया था। 
बंगाल की मुख्यमंत्री ने अपने शोक मैसेज में कहा, 'टेनिस दिग्गज अख्तर अली के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ।' उन्होंने कहा कि अख्तर सर ने देश के कई चैपियनों को ट्रेनिंग दी। पश्चिम बंगाल सरकार ने वर्ष 2०15 में उन्हें बंगाल का सर्वोच्च खेल पुरस्कार प्रदान किया था। उन्होंने कहा, 'मेरा सौभाग्य था कि मुझे हमेशा उनका स्नेह मिला। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।' अख्तर अली 81 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह काफी लंबे समय तक टेनिस से जुड़े रहे और भारतीय खिलाड़ियों को कोचिंग भी प्रदान की। 
अख्तर अली ने दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस और जीशान जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी। उनके परिवार के मुताबिक, अख्तर को दो हफ्ते पहले हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां पर उनको कैंसर होने के बारे में पता चला था। उनके बेटे जीशान भी भारत के जूनियर खिलाड़ियों को कोचिंग देते हैं। अख्तर अली ने अपने करियर में 8 डेविस कप मैचों में हिस्सा लिया और वह उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी भी की। 

रिलेटेड पोस्ट्स