दिल्ली हाफ मैराथन रिकार्ड समय में जीते वालेलेगन, येहुआलॉ

भारत के अविनाश ने भी तोड़ा रिकार्ड
नयी दिल्ली।
इथियोपिया के अमेदेवर्क वालेलेगन और यालेमजर्फ येहुआलॉ ने रविवार को यहां कोविड-19 महामारी के बीच जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में आयोजित एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में रिकार्ड समय के साथ क्रमश: पुरुष और महिला खिताब अपने नाम किये। इस विश्व एथलेटिक्स गोल्ड लेबल रोड रेस में दोनों पुरुष और महिला एलीट रेस विजेताओं ने कोर्स रिकार्ड बनाये। भारत के लिये टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके अविनाश साबले ने 1:00:30 के समय से राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया। 
महाराष्ट्र के 26 साल के साबले ओवरआल 10वें स्थान पर रहे। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के आधिकारिक रिकार्ड के अनुसार पूर्व राष्ट्रीय हाफ मैराथन रिकार्ड एक घंटा तीन मिनट 46 सेकंड के समय से महाराष्ट्र के कालीदास हिरावे के नाम पर था। पुरुषों की रेस में पिछले साल के रजत पदक विजेता वालेलेगन ने हमवतन और गत चैम्पियन अंदामलाक बेलिहू को रोमांचक मुकाबले में हराकर 58 मिनट 53 सेकंड के कोर्स रिकार्ड समय से स्वर्ण पदक जीता। 
युगांडा के स्टीफन किस्सा ने 21.09 किलोमीटर की रेस 58 मिनट 56 सेकंड में पूरी की। 21 साल के वालेलेगन ने 59 मिनट 6 सेकेंड के पहले के कोर्स रिकार्ड से बेहतर प्रदर्शन किया जो उनके हमवतन गाये एडोला के नाम था। महिला एलीट रेस में येहुआलॉ ने एक घंटा 4 मिनट 46 सेकंड के कोर्स रिकार्ड समय से रेस जीती। केन्या की रूथ चेपंगेटिच (1:05:06) दूसरे और एक अन्य इथियोपियाई और विश्व हाफ मैराथन की रिकार्ड धारी अबाबेल येशानेह (1:05:21) तीसरे स्थान पर रहीं।टोक्यो ओलंपिक में 3000 स्टीपलचेज के लिये क्वालीफाई कर चुके साबले ने एक घंटा 30 सेकंड का समय निकाला। श्रीनू बुगाथा इस साल भारतीयों में दूसरे स्थान पर रहे जिन्होंने 1:04:16 का समय निकाला जबकि दुर्गा बहादुर बुद्धा 1:04:19 के समय से तीसरे स्थान पर रहे। भारतीयों में पारूल चौधरी ने एक घंटा 12 मिनट 18 सेकेंड के समय से स्वर्ण पदक हासिल किया, वह पिछले साल दूसरे स्थान पर रही थीं। वहीं संजीवनी जाधव (1:13:00) और कोमल जगदाले (1:14:04) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

रिलेटेड पोस्ट्स