क्या बन चुका है रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया जाने का प्लान?

नई दिल्ली। रोहित शर्मा की फिटनेस और इंजरी को लेकर इस समय भारतीय क्रिकेट में बवाल मचा हुआ है। वनडे सीरीज के आगाज से पहले कप्तान विराट कोहली ने रोहित की इंजरी पर लगातार बने हुए सस्पेंस पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी, जिसके बाद गुरुवार को बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए रोहित की फिटनेस को लेकर अपडेट दिया था। बीसीसीआई ने बताया था कि रोहित का अगला असेसमेंट 11 दिसम्बर को किया जाएगा। इसी बीच, एक रिपोर्ट के अनुसार, रोहित के ऑस्ट्रेलिया जाने का प्लान तैयार हो चुका है। 
मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक, रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया जाने का प्लान तैयार हो चुका है और रोहित अपने पिता की तबीयत खराब होने की वजह से डायरेक्ट ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे। मुंबई मिरर के साथ बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बातचीत करते हुए बताया, 'कॉफ्रेंस कॉल पर हर कोई शामिल था और चीजों को साफ किया गया था। रोहित ऑस्ट्रेलिया जाएंगे और उनका ट्रैवल प्लान भी बन चुका है।' बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि रोहित अपने पिता की तबीयत के चलते डायरेक्ट ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे। उन्होंने कहा, 'उनके पिता को कोविड है और वह दिल के मरीज भी हैं। शायद इस बात को हर कोई नहीं जानता है। यह पसर्नल समस्याएं हैं।'
गौरतलब है कि रोहित की इंजरी पर लगातार बरकरार सस्पेंस पर विराट कोहली काफी नाखुश दिखाई दिए थे और उन्होंने इसे अच्छी स्थिति नहीं बताया था। विराट ने कहा था, ''रोहित को चोट के प्रभाव के बारे में बताया गया था और उन्होंने इस बात को समझ लिया था कि वह सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। सिलेक्शन कमिटी की मीटिंग से पहले हमें यही जानकारी मिली थी। आईपीएल फाइनल में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद हम सभी को लगा कि वह हमारे साथ ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। 
हमारे पास इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि रोहित हमारे साथ सीधे ऑस्ट्रेलिया क्यों नहीं गए। इसके बाद हमें मेल पर इकलौती जानकारी यह मिली कि वह एनसीए में हैं और वहां उनका आकलन किया जा रहा है और 11 दिसम्बर को उनकी फिर जांच की जाएगी। इसके बाद हमारे पास कोई जानकारी नहीं है। इस बात को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है और ऐसी स्थिति को कतई आदर्श नहीं कहा जा सकता।'

रिलेटेड पोस्ट्स